अषाढ़ शुक्लपक्ष गुप्त नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गुरुवार को दस महाविधा के आठवें स्वरूप मां बगलामुखी की आराधना की गई। शहर के कच्ची सराय स्थित मां बगलामुखी पितांबरी सिद्धपीठ मंदिर में मां की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
महंत देवराज की ओर से मां के षोडशोपचार पूजन के उपरांत गाजे-बाजे और ढोल नगारे के साथ संध्या में प्रधान आरती की गई। महंत ने बताया कि गुप्त नवरात्र चल रहा है। इसमें दस महाविधा की पूजा होती है। बताया कि यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है, लेकिन गुरुवार को काफी संख्या में श्रद्धालु मां की पूजा करने आते हैं। इस दिन मां बगलामुखी को दही-हल्दी चढ़ाने का विशेष महत्व है। मौके पर पंडित देवनारायण मिश्रा, पंडित छोटू पांडे, सेवक अविनाश शुक्ला, पंकज भट्ट, रितिक कुमार, संतोष सिन्हा, करण श्रीवास्तव, उमा पोद्दार, प्रभात कुमार, शिवम झा थे।