मुज़फ़्फ़रपुर जिले के गायघाट थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में शांति समिति के सभी पदधारियों और सदस्य रहे मौजूद. मौके पर गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार, पवन कुमार, राजू कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि बकरीद पर्व भाईचारे का पर्व है इसलिए शांतिपर्वक मनाए, वंही उन्होंने उपद्रवियों को चेताते हुए है की किसी भी प्रकार से असमाजिक तत्व को बख्सा नही जाएगा. पुलिस सदैव लोगो की सहायता के लिए तटपर है, अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्यों को कहा कि कोई भी पर्व आपसी भाईचारे और मेलजोल के साथ मनाए, अगर कंही भी कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करें तो पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.