मुजफ्फरपुर। आमगोला की छात्रा के अपहरण में काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने गुरुवार की रात दरभंगा के बहेड़ी थाना के ठाठोपुर में छापेमारी की। इस दौरान मुख्य आरोपित रितेश कुमार के पिता अमरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आईओ जमादार विष्णुकांत ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अपहृत छात्रा के पिता ने पिछले साल 19 जून को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अमरेंद्र कुमार और उसके पुत्र रितेश कुमार को आरोपित किया था। अबतक रितेश की गिरफ्तारी व छात्रा की बरामदगी पुलिस नहीं कर सकी है।