ईद-उल-जोहा यानी बकरीद के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 105 स्थानों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा 209 मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए व विधि व्यवस्था कायम रहे, इसको लेकर शनिवार को डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया।
इस दौरान डीएम ने साइबर सेल और आईटी सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया। कहा कि इसके माध्यम से कौमी एकता को खराब करने के प्रयास को हर हाल में नाकाम किया जाएगा। ऐसी कोशिश करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफवाह को बल देने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। डीएम ने कहा कि आपसी सद्भाव में कोई खलल न डाले, इसकी जिम्मेवारी पुलिस की होगी।
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सामान्य प्रभार में रहेंगे। राजेश कुमार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं बैजनाथ सिंह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। इन्हें निर्देश दिया गया है कि वे विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
बॉक्स::
64 घंटे तक कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष :
विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने व प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के मद्देनजर स्थानीय पीआईआर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका दूरभाष नंबर 0621-2212377 एवं 2216275 है। जिला नियंत्रण कक्ष शनिवार सुबह छह बजे से शुरू हो गया। यह 11 जुलाई को रात 10 बजे तक यानी 64 घंटे तक कार्यरत रहेगा।
विभिन्न विभागों के लिए जारी किए गए आदेश :
-सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ आवश्यक दवाओं एवं पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाए। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों को क्रियाशील रखेंगे
-निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए बिजली विभाग और साफ-सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया
-प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई