नीतीश्वर कॉलेज के छात्रों की उपस्थिति पंजी शनिवार को जांच के लिए विवि को नहीं भेजी जा सकी। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि चाबी प्रो ललन कुमार के पास हैं, वे तीन दिन से कॉलेज नहीं आ रहे हैं।
कक्षा में छात्रों की उपस्थिति शून्य बताकर तीन साल की तनख्वाह का चेक बीआरए बिहार विवि को लौटाने की पेशकश करने के प्रकरण के बाद आरोपों की जांच शुरू हो गई है। छात्रों की उपस्थिति को लेकर विवि ने कॉलेज से उपस्थिति पंजी मंगाई है ताकि छात्रों के कक्षा में आने की सच्चाई पता चल सके। पर, शनिवार को उपस्थिति पंजी विवि प्रशासन को नहीं सौंपी जा सकी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि प्रभार में शिक्षक ललन कुमार ही हैं, लेकिन वह कॉलेज नहीं आ रहे हैं। चाबी नहीं होने के कारण उपस्थिति पंजी नहीं निकाली जा सकी। उनके आते ही रजिस्टर विवि को भेजा जाएगा। प्राचार्य ने यह भी कहा कि प्रो. ललन कुमार से भूल हो गई है। भूल किसी से भी हो जाती है। हम उनके साथ हैं। इधर, प्रो. ललन कुमार के साथी शिक्षकों ने बताया कि पिछले दो दिन से उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा था, आज बात हो सकी है। वह ठीक हैं।