मुजफ्फरपुर में युवक ने Social Media पर पहले डाला Post और फिर लगाई फां’सी, गंभीर हालत में चल रहा इलाज, यहां पढ़िए युवक का Sui’cide No’te ?

मुजफ्फरपुर के पुरानी गुदरी इलाके में युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की है जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान नरेंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र युवराज के रूप में की गई है। युवक ने Social Media पर पोस्ट डाल अपने पापा, दादा-दादी और छोटी बुआ पर कई आरोप लगाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कही है। युवक पेशे से फोटोग्राफर है और शादी विवाह में तस्वीरें खींच कर भरण पोषण करता है।

पोस्ट में युवक ने पारिवारिक कलह, कर्ज और मानसिक तनाव का भी जिक्र किया है। वहीं युवक ने सबूत के तौर पर अपने कंप्यूटर में कई रिकॉर्डिंग्स होने की भी बात बताई है।

 

यहां पढ़िए Suicide Note

 

 

 

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *