मुजफ्फरपुर जिले के ढोली रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की एक युवक का शव बरामद किया गया है। उसका शव मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर दो हिस्सों में बंटा मिला। युवक मुंबई से जयनगर जा रहा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक मधुबनी जिले कलवाहि थाना के लक्ष्मीपुर का रहने वाला महेंद्र दास का 31 वर्षीय पुत्र सुजीत दास थे।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।वही, परिजनों ने कहा कि सुजीत लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस में था। रविवार रात उसने कॉल किया था। कॉल पर कहा था कि वह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर है। लघुशंका करने के लिए उतरा था। उसके साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है। वह काफी घबराया हुआ था। इसके बाद उसका कॉल कट गया। फिर नंबर बंद आने लगा।
इसके बाद परिवार के लोग जयनगर स्टेशन पहुंचे। जहां जनरल बोगी से उसका एक बैग मिला। उसमे केवल कपड़े थे। अगले दिन सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। वह ट्रेन से गिर गया है। उन्होंने आशंका जताया कि बदमाशों ने लुटपाट कर उसे मारकर फेंक दिया होगा। पुलिस को पता नही चले इसको लेकर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंका। ताकि, प्रतीत होकि उसकी मौत ट्रेन से गिरकर हुई होगी।
इधर, पुलिस के अनुसार युवक का शव ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा मिला है। पुलिस ने आशंका जताया है कि वह ट्रेन से गिरा है। जिससे उसकी मौत हो गई है। उसके पास से मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, टिकट समेत अन्य कागजात बरामद किया गया है। जिससे उसकी पहचान हुई है। मामले में जीआरपी थानेदार का कहना है कि परिजनों ने यूडी दर्ज कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए skmch भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक कराया जा रहा है।