मुज़फ़्फ़रपुर में गायघाट पुलिस और एएलटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में सैंकड़ो लीटर शराब जब्त हुआ है। दरअसल सूचना के आधार पर एक वाहन से सैंकड़ो लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को धरदबोचा. जानकारी के अनुसार मैठी टोल प्लाजा के समीप एक संदिग्ध वाहन टोल बैरियर को तोड़ते हुए वहां से भाग निकला. हालांकि टोल गॉर्ड के द्वारा उक्त वाहन पर फायरिंग भी की गई, तब तक गाड़ी को तेजी से वहां से ले भागा जिसके बाद गायघाट पुलिस ने बेनिबाद ओपी पुलिस को सूचना दी कि दरभंगा के तरह एक संदिग्ध वाहन जा रहा है, जिसके बाद ALTF टीम, गायघाट पुलिस और बेनिबाद ओपी संयुक्त रूप से पीछे करते हुए मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH57 पर बेनिबाद ओपी क्षेत्र के बेनिबाद के समीप उक्त वाहन को पकड़ा, जिसमे छानबीन के दौरान लग्भग 250 लीटर विदेसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जय किशन के रूप में हुई है जो दिल्ली का रहने वाला है, और जो कि दरभंगा के सिमरी में शराब लेकर जा रहा था. पुलिस ने आल्टो वाहन से लग्भग 250 लीटर टेट्रा शराब जब्त किया है.
मामले में गायघाट थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर टोल प्लाजा से पीछा कर बेनिबाद ओपी क्षेत्र में वाहन को पकड़ा गया जिसमें से लग्भग 250 लीटर टेट्रा शराब जब्त किया गया साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.