मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कई व्यक्तियों के आंख की रोशनी खो जाने के मामले की जांच और दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर दायर लोकहित याचिका पर हाइकोर्ट ने सुनवाई की .
विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत करने का निर्देश
कोर्ट ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस मामले में पुनः विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया साथ ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी को कहा कि इस मामले में की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट अगली सुनवाई में प्रस्तुत करें . चीफ जस्टिस संजय करोल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मामले को लेकर मुकेश कुमार द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई कर रही है.