वंदे मातरम सेवा मंच ने राजनारायण महाविद्यालय स्थित आश्रम घाट पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को महाआरती की। मंच के अध्यक्ष राजीव सत्यम ने इसका नेतृत्व किया।कहा कि नदियों के किनारे ही सनातन संस्कृति का विकास हुआ है, इसलिए सनातन संस्कृति में नदियों को मां की संज्ञा दी गई है। महा आरती में प्रधान पुजारी आचार्य गुड्डू मिश्रा, मुन्ना सिंह यादव, विकास गुप्ता, अमित कश्यप, ज्योति सिंह, अमित रंजन संजीव कुमार, धनंजय पांडेय, प्रमोद गुप्ता, रीमा भारती, निखिल स्वराज्य, मनीष महतो, अर्जुन गुप्ता, अभिषेक कर्ण, संजीत यादव, नितेश सहनी पीयूष, मृणाल, अनमोल, शशि, आशुतोष कुमार झा, शंकर महतो, आकाश पांडेय, सूरज, दीपू सहनी थे।
मुजफ्फरपुर के आश्रमघाट पर वंदे मातरम् सेवा मंच ने की महाआरती, भक्तिमय हुआ वातावरण
