जिले में गुरुवार रात नौ बजे से बिजली संकट गहरा गया। भिखनपुरा, मुशहरी व एसकेएमसीएच ग्रिड को आवश्यकता से 80 मेगावाट कम बिजली मिली। इससे शहर से ग्रामीण इलाके में बिजली संकट गहरा गया।
तीनों ग्रिड को रात में 247 मेगावट बिजली की आवश्यकता थी। लेकिन, 167 मेगावाट की आपूर्ति रात नौ बजे के बाद मिल सकी। इससे कई पीएसएस को लोड कम कर आपूर्ति करने को कहा गया। भिखनपुरा ग्रिड को 62 मेगावाट बिजली दी गई जबकि 95 की आवश्यकता थी। एसकेएमसीएच ग्रिड को 70 मेगावाट बिजली दी गई, जबकि 92 की आवश्यकता थी। मुशहरी ग्रिड को 60 की जगह 35 मेगावाट आपूर्ति हुई।