फरदो नाला में करीब चार हजार शौचालय का खुला पाइप गंदगी फैला रहा है। चार दशक के बाद हुए शहर के इस मुख्य नाले की उड़ाही में यह सामने आया है। मामले में नगर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है।
सभी से जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि घर के शौचालय का पाइप खुले नाला में गिराना नगरपालिका अधिनियम के तहत अपराध है। फरदो नाला में कल्याणी से खबड़ा तक चार हजार से अधिक शौचालयों का खुला पाइप गिर रहा है। इसे खुले में शौच की श्रेणी में रखकर कार्रवाई की जाएगी। अभी जुर्माना के साथ इन पाइपों को बंद करने के लिए मकान मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। यदि लोगों ने निजी शौचालय टंकी नहीं बनवाया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बताया कि फरदो ही नहीं शहर के तमाम बड़े नालों का सर्वे करा कर ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा।