मुजफ्फरपुर। प्लास्टिक कचरे के निष्पादन के लिए हर जिले के कम से कम एक-एक प्रखंड में कचरा प्रबंधन यूनिट लगाया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने तिरहुत व दरभंगा प्रमंडलों से सभी डीएम को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं।
साथ ही हर पंचायत के स्तर पर कचड़ा को निष्पादित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। इसके अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को सभी पंचायतों को जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने को कहा गया है, ताकि भविष्य में उसका इस्तेमाल किया जा सके। सचिव ने कहा कि शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। पहले इस पेशे से जुड़े परिवार के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही जीविकोपार्जन योजना के लाभ की जानकारी दी जाए। इससे व्यापारविहीन लोग जीविकोपार्जन योजना का लाभ उठाएंगे और पुराने धंधे में नहीं लौटेंगे।