श्रावणी मेले को लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर परिसर में वायरलेस कंट्रोल रूम बनाया गया है। कांवरिया मार्ग में भीड़ नियंत्रण व अन्य पहलुओं को देखते हुए अफसरों को यहां से निर्देश दिए जाएंगे।
इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने वायरलेस सुपरवाइजर को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही भीड़ के बीच प्रभावी पेट्रोलिंग के लिए पैदल व बाइक सवार दस्ते को लगाया गया है। मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए खासतौर पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।