अब घर बैठे मोबाइल पर ही आप बाबा गरीबनाथ मंदिर की लाइव आरती देख सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन ने रविवार को ‘श्रावणी मेला मुजफ्फरपुर 2022 एप लॉन्च किया है।
इसमें एंबुलेंस, डॉक्टर की उपलब्धता, भीड़भाड़ की स्थिति, हेल्थ सेंटर, पार्किंग, पेट्रोल पंप, सूचना केंद्र, संस्कृति सेंटर, शिविर, कंट्रोल रूम, पेयजल, शौचालय, पुलिस थाने से लेकर कंट्रोल रूम तक की मुकम्मल जानकारी मिलेगी। साथ ही प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट, दिशा-निर्देश व अन्य बातों भी रहेंगी। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है।