लड़कियों के लिए Indian Army में भर्ती का सुनहरा अवसर, साढ़े 17 से 21 वर्ष की लड़कियों की होगी बहाली, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

भारतीय सेना में शामिल होने को इच्छुक लड़कियों को अब ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। इसको लेकर सेना भर्ती निर्देशक कर्नल बॉबी जसरोटिया ने बताया है कि बिहार और झारखंड की साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष की लड़कियां सेना पुलिस में महिला सिपाही के अंतर्गत भर्ती हो सकती हैं। अगस्त के महीने में भारतीय सेना के साइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है और नोटिफिकेशन में अपने आपको रजिस्टर कर सकती हैं।

भर्ती की तिथि जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। किसी भी क्षण भारतीय सेना के JIA साइट पर अग्नि पथ योजना में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने पर उसके आलोक में युवा अपना आवेदन दे सकते हैं।

कर्नल बॉबी जसरोटिया ने युवाओ से अपील की कि सेना बहाली की विभिन्न प्रक्रियाओं में भाग लेने की दिशा में पूरी तत्परता एवं मनोयोग के साथ आगे आएं और सेना में बहाल होकर देश की सेवा करें। उन्होंने कहा कि सेना की बहाली में पूरी पारदर्शिता होती है। अतः किसी भी बिचौलिए के बहकावे में न आये। ऐसा करने से आपका भविष्य बर्बाद हो सकता है।उन्होंने अपील की कि दलालों से बचें एवं अपनी मेहनत, लगन, परिश्रम और मजबूत आत्मविश्वास के साथ सेना में बहाली को लेकर खुद को तैयार करें और एक सैनिक बनकर राष्ट्रीय सेवा में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *