श्रावणी मेला के दौरान रविवार रात प्रभात सिनेमा के समीप संदिग्ध स्थिति में घूमते धराए शातिर के दो फरार साथियों में से एक के पास पिस्टल भी थी। पुलिस उक्त शातिर को महिला कांवरियों को देखकर सीटी बजाने के आरोप में पकड़ा था।
अब पूछताछ में पिस्तौल की बात सामने आने के बाद पुलिस टीम उसके दोनों फरार साथियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। नगर थानेदान अनिल कुमार ने बताया कि मेला से धराए युवक के दोनों फरार साथियों के घर पर तलाशी ली गई। दोनों घर पर नहीं मिले।