बीआरए बिहार विवि में कार्यक्रम जारी होने के अगले दिन ही पार्ट-2 सत्र 2019-2022 की परीक्षा स्थगित कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की गई है।
परीक्षा 26 जुलाई से होनी थी। बताया कि इसी महीने परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी। उधर, विवि सूत्रों ने बताया कि पार्ट-2 परीक्षा का जो कार्यक्रम जारी किया गया था उसमें कई परीक्षाएं विवि की छुट्टियों के दिन रखीं गई थीं। परीक्षा विभाग को कॉलेजों की ओर से बताने पर इसे तत्काल स्थगित कर दिया गया। परीक्षा के लिए 40 केंद्र भी तय कर लिए गये थे। हालांकि, कुछ केंद्राधीक्षकों ने केंद्र देने से इनकार भी किया है। पार्ट-2 में एक लाख विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है।