श्रावणी मेले को लेकर DM ने की बैठक, ट्रैफिक व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश, आला अधिकारी रहे मौजूद

श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने व बिजली कटौती की समस्या को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने बैठक की।

डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए।

इसमें ट्रैफिक की नई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि आमगोला में ओरिएंट क्लब के पास प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विवि के बगल की गली को मेले के दौरान बंद रखा जाएगा। यह गली कलमबाग चौक के पास निकलती है। इसकी इंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की जाएगी। रविवार शाम से सोमवार दोपहर दो बजे तक इस गली में आवागमन बंद रहेगा। वहीं, मोतिहारी, शिवहर व सीतामढ़ी जिलों से आने वाले बड़े वाहनों को अब रामदयालु ओवरब्रिज से काजीइंडा के ओर भेजा जाएगा। यहां से ये वाहन सीधे समस्तीपुर जा सकेंगे या महुआ रोड से पटना की ओर जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने शीघ्र आदेश निकालने का निर्देश दिया। वहीं, हरिसभा चौक से प्रभात सिनेमा चौक के बीच लाइट लगाने का आदेश दिया। वहीं, वाच टावरों की ऊंचाई कम करने को कहा गया। यही नहीं, मुख्य नियंत्रण कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय बना रहे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। बैठक में मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व के साथ अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, डीएसपी टाउन, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, संजय केजरीवाल और गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक थे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *