भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने की कवायद तेज हो गई है। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए गृह व विदेश मंत्रालय से संपर्क कर योजना तैयार की है।
इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव से भी संपर्क किया है।
नेपाल सीमा पर भारतीय नेटवर्क के कमजोर होने और इसे मजबूत करने के उपाय पर जनवरी माह में सर्वे पूरा हो चुका है। दूरसंचार विभाग ने नेपाल सीमा पर कुल 86 मोबाइल टावर लगाने का निर्णय लिया है। सर्वे में जो बात सामने आयी, उसके मुताबिक इन 86 मोबाइल टावरों को लगाने के बावजूद यदि भारतीय मोबाइल सिग्नल में लीकेज पाया गया तब विदेश व रक्षा मंत्रालय के नियंत्रण में विदेशी नेटवर्क के इस्तेमाल के विकल्प पर विचार किया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के एडीजी सिक्योरिटी वीरेंद्र मौर्या ने इंटेलिजेंस ब्यूरो, टेलिकॉम विभाग के डायरेक्टर जनरल व देश के वायरलेस एडवाजर से मंतव्य की मांग की है।