मोतिहारी में फर्जी CBI अधिकारी गिरफ्तार, TTE को दिखा रहा था रौब, जीआरपी जवानों से की हाथापाई

मोतिहारी: सुगौली रेल पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार (Fake CBI Officer Arrested At Sugauli Station) किया है. गिरफ्तार युवक खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर टीटीई से झगड़ रहा था. मिथिला एक्सप्रेस के कोच नंबर 4 में टीटीई पर रौब झाड़ रहा था. गिरफ्तार युवक ढाका थाना क्षेत्र के विसरहिया का रहने वाला शत्रुध्न कुमार है.

कस्टडी में लिए गए शत्रुध्न के बारे में जांच शुरु की. जांच के दौरान शत्रुध्न का भंडा फुट गया. उसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धौंस जमा रहे शत्रुध्न को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शत्रुध्न कुमार झारखंड के जमशेदपुर जिला के पूर्वी सिंहभूमि के आदर्श नगर में रहता है. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के विसरहिया का रहने वाला है.”-विवेकानन्द प्रसाद, रेल थानाध्यक्षमिथिला एक्सप्रेस में टीटीई से कर रहा था लड़ाईः बताया जाता है कि सुगौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस कोच नंबर एस 4 में युवक अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बता कर टीटीई पर रौब झाड़ रहा था. युवक जब हद से आगे बढ़ने लगा. टीटीई के साथ झड़ा की नौबत तक आ पहुंची. इसी दौरान सुगौली जीआरपी की पुलिस पार्टी वहां पहुंच गई. पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताने वाला युवक जीआरपी के जवानों के साथ हाथापाई करने लगा. इसके बाग रेल पुलिस ने युवक को कस्टडी में ले लिया.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *