मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थानातर्गत नीम चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। इस पर स्वजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। सूचना पर पुलिस पहुंची तो अस्पताल संचालन भाग निकले।
बताते हैं कि बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के नारायणपुर में दो बाइकों की टक्कर हो गई थी। इसमें केसरिया के दिलावरपुर निवासी कविंद्र दास का पुत्र संदीप कुमार (16) जख्मी हो गया था। स्वजन ने गांव में ही उसका उपचार कराया। हालत बिगड़ने पर उसे चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इस पर स्वजन ने उसे नीम चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान संदीप की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वजन सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए और गंभीर हालत होने के बाद भी उसे रेफर नहीं कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। इस दौरान अस्पताल के प्रबंधन से जुड़े सभी लोग वहां से भाग निकले। आक्रोशित लोगों शव को पोस्टमार्टम में भेजने से पुलिस को रोक दिया और अस्पताल के मालिक की गिरफ्तारी की माग करने लगे। इस दौरान पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भेजा।