बारिश होने से दूसरी सोमवारी पर बढ़ सकती है कांवरियों की संख्या, तैयारियों में जुटे मंदिर प्रशासन और सेवा दल

श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने वाले कांवरियों की संख्या बढ़ सकती है। दो दिनों से हो रही बारिश से इसका अनुमान मंदिर प्रशासन लगा रहा है।उधर, अधिक भीड़ की संभावना के मद्देनजर मंदिर प्रशासन के साथ सेवा दल के सदस्य भी तैयारी में जुट गए हैं।

 

इधर, जिला प्रशासन ने रूट में कई बदलवा किए है। उसके लिए जगह-जगह अधिकारियों की तैनाती की गई है। नवसंचेतन सेवा दल के पंकज कुमार ने बताया कि इसबार दल के लोग काफी सक्रिय रहेंगे। प्रथम सोमवारी में तेल धूप व गर्मी के कारण औसत से कम कांवरिया बाबा के जलाभिषेक को पहुंचे थे। अभी दो दिनों से बारिश हो रही है। अगर आगे भी मौसम ऐसा ही बना रहा तो कांवरियों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में उनकी सेवा के लिए रविवार रात से सोमवार तक सेवा दल के सभी 265 महिला-पुरुष सदस्य पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे। वहीं, महाकाल सेवा मंडली के अध्यक्ष मोहिनीश कुमार ने बताया कि दूसरी सोमवारी को मंडली के सभी 120 सदस्य सेवा में तैनात रहेंगे। इसबार मंडली की ओर से मधौल में एक सेवा शिविर का भी रविवार सुबह शुरुआत होगा। वहीं, महाकाल सेवादल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि दूसरी सोमवारी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सभी 650 सदस्य सक्रिय रहेंगे। दो शिफ्ट में सदस्य तैनात किए जाएंगे। कहा कि रविवार की रात आठ बजे से लेकर सोमवार को श्रद्धालुओं के मंदिर आने तक सेवा दल के सदस्य तैनात रहेंगे। दल में 540 पुरुष और 110 महिला सदस्य हैं। महिला सेवा दल की सदस्य मंदिर के गर्भगृह में तैनात रहेंगी।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *