Muzaffarpur के लाल ‘सिद्धांत’ को जीरो किलोमीटर फिल्म के लिए मिला अवार्ड , अपने संगीत से बॉलीवुड में मचा रहे धमाल

जिले के सिद्धांत माधव को बेस्ट बैक ग्रांउड म्यूजिक अवार्ड मिला है। बुधवार को इंडियन फिल्म टेलीविजन डायरेक्टर अवार्ड शो में सिद्धांत को सम्मानित किया गया।जीरो किलोमीटर फिल्म के लिए सिद्धांत को यह अवार्ड मिला है।

 

जिले के सिलौत वासुदेव सीहो निवासी सिद्धांत की कहानी संघर्ष से सफलता तक पहुंचने की है। छोटे शहर से बड़ा सपना लेकर मायानगरी में पहुंचे सिद्धांत ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर अलग मुकाम बनाया है। इससे पहले सिद्धांत की यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चुनी गई थी। शॉर्ट फिल्म जीरो किलोमीटर महिलाओं के संघर्ष और उनके दायरे से बाहर निकलने की कहानी पर है। इससे पहले सिद्धांत वेलकम, बुड्ढा मिल गया जैसी फिल्मों में अपने संगीत का जलवा बिखेर चुके हैं। सिद्धांत ने कहा कि इंडियन फिल्म टेलीविजन डायरेक्ट अवार्ड शो में बेस्ट बैक ग्रांउड म्यूजिक डायरेक्टर का एवार्ड इस फिल्म के लिए मिलना गौरव की बात है क्योंकि यह फिल्म कई अलग-अलग स्तर के पुरस्कार पा चुकी है। सिद्धांत इसके साथ ही जनहित में जारी समेत कई फिल्मों में लगातार अपनी बेहतरीन म्यूजिक के दम पर वाहवाही बटोर रहे हैं।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *