Muzaffarpur Smart City के MD की दो टूक: निर्माण एजेंसियों काे अब नहीं मिलेगा एक्सटेंशन, सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करें

बुधवार काे स्मार्ट सिटी के अधिकारियाें के साथ सभी प्राेजेक्ट की समीक्षा की। इसमें सिकंदरपुर स्टेडियम के साैंदर्यीकरण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। वहीं, सिकंदरपुर मन के साैंदर्यीकरण काे लेकर कहा कि एनओसी के लिए अपर समाहर्ता राजस्व से बात हुई है। जल्द ही एनओसी जारी हाेगा।

शहर में नाला बनाने के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ देने पर एमडी ने कहा कि नाला बनाने के लिए उतना ही गड्ढा करें, जितना काम है। एमडी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के जितने भी प्राेजेक्ट चल रहे हैं, उसकी मॉनिटरिंग जरूरी है। पीएमसी काे एक्टिव हाेने का सुझाव दिया।

शहर में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत हो रहे काम की धीमी रफ्तार की ये हैं प्रमुख वजह

  • सड़क-नाला निर्माण के कराेड़ाें के प्राेजेक्ट में मैनपावर जरूरत का 10 प्रतिशत ही लगाना
  • शहर में छाेटी-छाेटी सड़क व नाला बनाने वाले ठेकेदारों काे निर्माण एजेंसियाें द्वारा काम देना
  • मैटेरियल्स की कमी, पीएमसी द्वारा माॅनिटरिंग नहीं हाेना
  • बेतरतीब निर्माण काे लेकर निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई नहीं हाेना
  • टाइम लाइन बीतने के बावजूद निर्माण एजेंसियाें पर जुर्माना नहीं लगाना।
Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *