Muzaffarpur की बेटी ओजस्वनी ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में लहराया परचम, 99.2% अंक ला बनी टॉपर

मुजफ्फरपुर, जासं। (CBSE Class 12th Result 2022): कच्चीपक्की स्थित माई स्थान निवासी सुरेंद्र कुमार और बेबी देवी की पुत्री ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आर्ट संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

ओजस्वनी संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा है। वह आगे आइएएस बनकर देशसेवा करना चाहती हैं। बतातीं हैं कि स्कूल में कक्षाओं में पढ़ाए गए पाठ का वह घर पर स्वयं से निरंतर अध्ययन करती थीं। ओजस्वनी को उम्मीद थी कि परिणाम बेहतर आएगा।

सुबह से ही परिणाम के लिए इंतजार कर रही ओजस्वनी ने जब डिजिलाकर पर परिणाम देखा तो खुशी से झूम उठी। बताया कि एनसीईआरटी की पुस्तक से ही पूरी तैयारी की। ओजस्वनी को अंग्रेजी कोर में 98, हिंदी कोर में 96, इतिहास में 99, राजनीति विज्ञान में 100 और भूगोल में 99 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं एडिशनल विषय के रूप में चयनित पेंटिंग विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *