27 से मुजफ्फरपुर में होगी झमाझम बारिश, फिर बढ़ेगी मॉनसून की सक्रियता, तेजी से गिरेगा तापमान


मौसम विभाग ने दाे दिनों के बाद यानी 27 जुलाई से इस क्षेत्र में फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही लगातार चार दिनों तक झमाझम बारिश हाेने की संभावना जताई है।




इसके कारण इस माह का बारिश का बचा हुआ काेटा पूरा हाेने के साथ ही तापमान में औैर भी कमी आने की संभावना है। जुलाई माह में जिले में औसत 304.8 मिमी बारिश हाेती है। लेकिन, जिले में अबतक महज 105 मिमी बारिश हुई है।


पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए रहने तथा रह-रहकर हाे रही बारिश के कारण लाेगाें काे उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। तीन दिनों तक बारिश हाेने के बाद रविवार काे जिले में बारिश एकबार फिर से थम गई है। मानसून की सक्रियता में कमी आई है।


रविवार काे अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम 30 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अभी मानसूनी सक्रियता में थाेड़ी कमी आने के साथ ही 27 जुलाई से एकबार फिर से चार दिनों तक बारिश हाेने की संभावना जताई है।


जुलाई में दस वर्षों में हुई बारिश
वर्ष बारिश
2012 297.1
2013 117.6
2014 229.2


2015 130.6
2016 227.3
2017 388.2
2018 146.8
2019 541.4


2020 583.2
2021 219.5
2022 105.2

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *