मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों में उमड़ी कांवरियों की भीड़ से अफरातफरी, रिजर्वेशन बोगी में भी रही खचाखच भीड़

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।

 

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की अहले सुबह कांवरियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक जंक्शन कांवरियों व श्रद्धालुओं की भीड़ से पटी रही।

जलाभिषेक कर जंक्शन पर पहुंचे कांवरियों ने हाजीपुर, समस्तीपुर व मोतिहारी रूट की ओर जाने वाली ट्रेनों पर कब्जा जमाया। हाजीपुर जाने वाली अप लिच्छवी एक्सप्रेस, सदभावना, आम्रपाली, सावरमती, हरिहरनाथ व पाटलिपुत्र पैसेंजर के अलावा समस्तीपुर की ओर जाने वाली लखनऊ बरौनी, गोंदिया, गरीबरथ, अवध असम व बिहार संपर्क क्रांति आदि एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें कांवरियों की भीड़ से पटी रहीं। कई कांवरियां दूसरी रूट की ट्रेनों में सवार हो गए। जानकारी के बाद आननफानन में कांवरिया जंक्शन पर उतरे। छपरा जाने वाली क्लोन एक्सप्रेस से हाजीपुर जाने वाले सैकड़ों कांवरियों को उतारा गया। इस ट्रेन के ब्रेक में प्रेशर नहीं बनने पर पुन: रोका गया था। जनरल कोच खचाखच भरा होने के कारण कांवरिये स्लीपर कोच में सवार हो गए। इससे ट्रेनों में पूर्व से यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी हुई। बाबा पर जलाभिषेक के बाद कांवरियों का जत्था जंक्शन पहुंचा। रात दो बजे कांवरियों की भीड़ से जंक्शन पट गई। प्लेटफॉर्म के अलावा फुट ओवरब्रिज व सर्कुलेटिंग एरिया कांवरियों की भीड़ से पटी रही। भीड़ को काबू करने के लिए आरपीएफ जवानों को जमकर पसीना बहाना पड़ा।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *