मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता।
सिकंदरपुर निवासी फिल्म अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मौत व रुपये गबन मामले में सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई। मामले में संज्ञान के बिंदू पर अधिवक्ता एसके झा ने पक्ष रखा।
अगली सुनवाई के लिए दो अगस्त की तिथि निर्धारित की गई।
मामले में शिकायतकर्ता अभिनेता के चाचा विक्रांत किशोर ने मुंबई के यश मेहता समेत आठ लोगों के विरुद्ध रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था। यश मेहता पर अक्षत उत्कर्ष का फर्जी रूम मालिक बनकर उसके पिता से हर माह रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया गया है। परिवाद में यश मेहता के साथ स्नेहा चौहान, इशिता, विथिका, किरण सिंह, सुमन सिंह, किशोर ठक्कर एवं सोनू रेलवानी उर्फ सोनू सिंह को नामजद किया गया है। इस मामले में परिवादी की ओर से सभी गवाहों की गवाही हो चुकी है। दो साल पूर्व संदिग्ध स्थिति में मुंबई में नवोदित अभिनेता उत्कर्ष की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी।