इंटर में नामांकन के लिए आवेदन करने को बुधवार को अंतिम दिन है। सीबीएसई के रिजल्ट के कारण बिहार बोर्ड की ओर 27 जुलाई तक नामांकन पोर्टल को खोला गया है।
इसके बाद बोर्ड की ओर से इंटर में नामांकन के लिए पहली चयन सूची जारी की जाएगी।
जिले में इस बार 428 प्लस 2 स्कूल-कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया होगी। पिछले साल 300 प्लस 2 स्कूल-कॉलेज में नामांकन लिया गया था। इस बार 128 स्कूल-कॉलेज की संख्या बढ़ गई है। ऐसे में सीटों के लिए मारामरी नहीं रहेगी। जिले के प्लस 2 स्कूल-कॉलेजों में 90 हजार से अधिक सीटों पर इस बार इंटर में नामांकन होना है। नए प्लस 2 स्कूलों में 80 से 120 सीटें कर दी गयी हैं। वहीं, पुराने प्लस 2 स्कूल और कॉलेज में 360 से लेकर 512 तक सीटं है। अलग-अलग संकाय में कहीं 150 तो कहीं 180 सीटं है।