मीनापुर। प्रखंड की अलीनेउरा पंचायत में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शिविर का आयोजन किया गया। जिला पार्षद हिमाशू गुप्ता, मुखिया वरुण सरकार समेत कुल 19 लोगों ने रक्तदान किया।
आयोजक शिक्षक विवेक कुमार ने बताया कि युवाओं में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह था। अगले महीने फिर से शिविर लगाया जाएगा। मौके पर समाजसेवी संजीव कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार सिंह, सोनू कुमार, मो. आरीफ रजा, रमाशंकर राय आदि थे।