मुजफ्फरपुर समेत तिरहुत रेंज के सभी चार जिलों में अपराध और पुलिसिंग की गुरुवार को समीक्षा की जाएगी। इसके लिए डीजीपी एसके सिंघल बुधवार की देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंचे।
सुबह में वह दरभंगा में थे जहां अपराध की समीक्षा करने के बाद मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस में शाम पांच बजे पहुंचे। इसके लिए सुबह में हाजीपुर से दरभंगा तक और शाम में दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक एनएच पर चाक-चौबंद व्यवस्था रही। डीजीपी के आने के बाद जिले के तमाम वरीय अधिकारी सर्किट हाउस में मौजूद रहे।
अपराध और पुलिसिंग की समीक्षा के लिए तिरहुत रेंज के सभी डीएसपी, 11 पुलिस अंचलों के इंस्पेक्टर और 18 थानों के थानेदारों को तलब किया गया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी व वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर एसपी की मौजूदगी में सभी अधिकारियों के क्रियाकलापों की समीक्षा की जाएगी। किन इलाकों में किस तरह के अपराध हो रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए क्या किए जा रहे हैं, इन सभी बिंदुओं पर डीजीपी पुलिसिंग का हाल देखेंगे। शराब तस्करों की गिरफ्तारी और शराब की बड़ी जब्ती के मामलों में माफियाओं पर की गई कार्रवाई का हाल देखेंगे।