मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर व गोरखपुर के बीच सरकारी बस चलेगी। इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने परमिट हासिल कर लिया है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने बताया कि परमिट मिलने के बाद बस भाड़े व समय सारणी पर कार्य चल रहा है।शुक्रवार से बस चलाने की योजना है। इमलीचट्टी बस स्टैंड और गोरखपुर स्थित सरकारी बस स्टैंड के बीच बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल, गोरखपुर के रास्ते दिल्ली व मुजफ्फरपुर के बीच सरकारी बस चल रही है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर व कटरा के धनौर के बीच बुधवार से सरकारी बस का परिचालन शुरू हुआ।
Muzaffarpur Wow > Uncategorized > अच्छी खबर: अब मुजफ्फरपुर से गोरखपुर के लिए चलेगी सरकारी बस, BSRTC को मिला परमिट