अच्छी खबर: श्रावणी मेला को लेकर रेलवे चलाएगा 1 और जोड़ी स्पेशल ट्रेन, भागलपुर से सहरसा के बीच 12 अगस्त तक होगा परिचालन

श्रावणी मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज के रास्ते सहरसा और भागलपुर के बीच रेलवे की ओर से एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। बताया गया है कि 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई से 12 अगस्त तक किया जायेगा ।

गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को सहरसा से 05.45 बजे खुलकर 09.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05521 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.22 से 12.08.22 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को भागलपुर से 10.30 बजे खुलकर 14.10 बजे सहरसा पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और भागलपुर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *