कांटी। नगर परिषद स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसाइटोला के कार्यालय, रसोईघर व कक्षा का ताला काटकर चोरों ने बुधवार की देर रात हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार राय ने इस संबंध में कांटी थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि पंखा, बर्तन, किराना सामग्री समेत अन्य सामान चोरी हुई है। सुबह ताला कटा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर सूचना दी।