मुजफ्फरपुर से कटरा स्थित चामुंडा स्थान के लिए सरकारी बस का परिचालन शुरू, हरी झंडी दिखा बस को किया गया रवाना

मुजफ्फरपुर। कटरा स्थित चामुंडा स्थान के लिए बिहार पथ परिवहन निगम द्वारा बस परिचालन का सपना बुधवार को साकार हुआ। जिला पार्षद राजीव कुमार ने धनौर बस स्टैंड से मुजफ्फरपुर के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।बता दें कि कटरा स्थित शक्तिपीठ चामुंडा स्थान में सालभर तीर्थ यात्रियों का आना-जाना रहता है। परिवहन सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। निजी बस संचालकों की मनमानी से लोग परेशान थे। एक दशक से सरकारी बस चलाने की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों जिला पार्षद राजीव कुमार ने सांसद अजय निषाद को पत्र लिखकर बस परिचालन की मांग की थी। वहीं समाजसेवी नागेंद्र कुंवर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। बिहार पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि इस मार्ग में तीन बसें चलाने की अनुमति दी गई है। इसका बुधवार को शुभारंभ किया गया है। इस सप्ताह में ही परिचालन समय व ठहराव का रूटीन तैयार कर सार्वजनिक कर दिया जाएगा। मौके पर उड़नदस्ता प्रभारी प्रवीण चौधरी, सुनील कुमार सिंह, मधुरेंद्र कुमार, सीओ पारसनाथ राय, मुखिया देवेंद्र पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

मीनापुर में बेहतर कार्य करने पर तीन संगठनों को किया पुरस्कृत : मीनापुर में महदेईया विकास जीविका संकुल संघ ने पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत अच्छे कार्य करनेवाले तीन ग्राम संगठनों को पुरस्कृत किया। इसमें तुलसी जीविका संगठन राजे विशुनपुर, संतोषी जीविका संगठन पुरैनिया व जय माता दी जीविका संगठन महुआ शामिल हैं। इसके अलावा तीन सामुदायिक जीविका संगठन को भी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसमें रेखा यदुवंशी, विभा देवी व शाजदा खातून शामिल हैं। मौके पर जीविका की उषा देवी, महावीर राम, नीलम देवी, राजेश यादव, अनामिका देवी, नीतू देवी, विजय कुमार, सीता कुमारी आदि थीं।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *