मुजफ्फरपुर। आरडीएस कॉलेज-रामदयालु नगर रोड में एटीएम क्षतिग्रस्त कर रुपये निकालने की अफवाह पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया। मौके पर काजी मोहम्मदपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने संबंधित बैंक अधिकारियों को भी बुला लिया।
छानबीन में एटीएम व रुपये सुरक्षित मिले। काजी मोहम्मदपुर थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि एटीएम सदर थाना क्षेत्र में है। कुछ समय से तकनीकी खराबी के कारण बंद है, लेकिन इसमें रुपये पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैनेजर ने भी कुछ दिन पूर्व इसे दुरुस्त करने के लिए बैंक को पत्र लिखा था। वहीं, सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बैंक की ओर से किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है।