अच्छी खबर: मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर समेत 11 जोड़ी ट्रेने फिर से चलेंगी, कोरोना के कारण मार्च 2020 से थी रद्द

रेलवे ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर समेत 11 जोड़ी सवारी गाड़ियों को पुन: चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें कोरोना के कारण मार्च 2020 से रद्द थीं।

गाड़ी संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एक अगस्त से चलेगी। इसके अलावा सोनपुर-छपरा व समस्तीपुर-सहरसा के बीच फिर से रोजाना पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएंगी।

गाड़ी संख्या 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम 4.35 बजे खुलकर 6.05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से शाम 6.25 बजे खुलकर 7.50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन नारायणपुर अनंत, सिलौत, ढोली, दुबहां, पूसा व कर्पुरीग्राम स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 05245/05246 सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल भी एक अगस्त से चलेगी। गाड़ी संख्या 05245 सोनपुर से दोपहर 3.30 बजे खुलकर शाम 5.30 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05246 छपरा से शाम 5.50 बजे खुलकर रात 8.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05549/05550 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन सहरसा से शाम 6.15 बजे खुलकर रात 10.47 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05550 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर समस्तीपुर से सुबह 04.00 बजे खुलकर 09.15 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 13346/13345 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 13344/13343 शक्तिनगर-वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी परिचालन एक से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) तीन अगस्त से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से रात 8.57 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में चार अगस्त से प्रत्येक गुरुवार को वाराणसी सिटी से सुबह 09.25 बजे खुलकर रात 8.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *