मुजफ्फरपुर। कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी करनेवाले सिकंदरपुर कुंडल के आदर्श उर्फ कनक (24) की पिस्टल नगर पुलिस अबतक बरामद नहीं कर सकी है। घटना को तीन दिन बीत चुके हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों पर दबाव बनाया गया है, लेकिन उनकी ओर से शुक्रवार की देर शाम तक पिस्टल नहीं दी गई।
पिस्टल नहीं मिलने की स्थिति में परिवार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पिस्टल गायब करने की धारा में एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। इसलिए उनको कुछ वक्त दिया गया है। पिस्टल बरामद नहीं होने की स्थिति में पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई संभव है।