सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शनिवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर के सभागार में सभी सेवा दल की बैठक हुई।
इमें मंदिर प्रशासन की ओर से सेवा दल के लिए नया रूट चार्ट निर्धारित किया गया।
इस दौरान 12 सेवा दल को नई जिम्मेदारी दी गई जबकि अन्य को मंदिर प्रशासन की ओर से रिजर्व रखा जाएगा है ताकि जरूरत पड़ने पर उनको सेवा में लगाया जा सके। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि तीसरी सोमवारी पर कांवरियों की संख्या काफी अधिक रहने की संभावना है। इसके मद्देनजर सभी सेवा दलों के साथ बैठक कर उन्हें अलग-अलग जगह पर रहने की जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी सेवा दल रविवार और सोमवार को चिह्नित स्थानों पर तैनात रहेंगे।