कांटी। पुलिस पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़ करने व चालक के साथ मारपीट मामले में कांटी पुलिस ने 25 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जख्मी चालक वरुण के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। विदित हो कि शेरना के युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ व चालक के साथ मारपीट की थी।