चोट भी नही तोड़ पाया हौसला: जेरेमी ने भारत को दिलाया दूसरा Gold मेडल, चोटिल होने के बाद भी मारी बाजी

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत को पांचवां मेडल वेटलिफ्टिंग के मेंस 67 KG फाइनल में जेरेमी लालरिनुंगा ने दिलवाया है. जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. जेरेमी लालरिनुंगा ने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 160 KG वेट उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 300 KG वेट उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ये इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल है.

पहले ही राउंड से रहे सबसे आगे

जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने स्नैच राउंड के हले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया. दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया. तीसरे प्रयास में 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. इस तरह स्नैच राउंड में उनकी बेस्ट 140 किलो रहा.

क्लीन एंड जर्क में उठाया 160 KG

जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटैम्प्ट में 154 और दूसरे अटैम्प्ट में 160 KG वेट उठाया. वे इस मैच के दौरान वेट उठाते हुए चोटिल भी हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर ही माने. वहीं समोआ के वाइवापा आइओने ने कुल 293 KG वेट उठाकर सिल्वर मेडल जीता.

वेटलिफ्टिंग में भारत के मेडल 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब कुल 5 मेडल हो गए हैं, वहीं वेटलिफ्टिंग में भारत का ये तीसरा मेडल है. जेरेमी लालरिनुंगा (Jeremy Lalrinnunga) से पहले  संकेत सरगर, गुरुराज पुजारी, मीराबाई चानू  और बिंद्यारानी देवी ने भारत की झोली में मेडल डाले थे. जेरेमी लालरिनुंगा 2018 यूथ ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट हैं, वे 2021 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *