मुज़फ़्फ़रपुर के गायघाट थाना अंतर्गत बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मे एक मासूम बच्चा की पानी भरे गड्ढे में डूबने से की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के बदिया गांव निवासी अखिलेश राय का तीन वर्षीय पुत्र पियूष कुमार घर के पास खेल रहा था और खेलते-खेलते वह घर के बगल मे पानी भरे गड्ढे में अचानक गिर पड़ा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। वंही परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के मामले की जानकारी बेनीबाद ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर बेनीबाद ओपी पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी.
बेनीबाद ओपी प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.