मुजफ्फरपुर में बुधवार को आयकर विभाग की छः सदस्यीय टीम ने तीन जगहों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि गुटखा कारोबारी प्रदीप कुमार शर्मा के घर छापेमारी की जा रही है। सुबह छः बजे ही टीम छापेमारी करने पहुंच गई। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माली टोला स्थित शर्मा निवास में टीम छापेमारी कर रही है।
सुबह छः बजे से छापेमारी टीम को देख कर पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्लेवासी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। टीम के अधिकारियों ने भी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में छापेमारी की जा रही है।
इधर, मोहल्लेवालों ने बताया कि प्रदीप कुमार शर्मा का गुटखे का कारोबार है। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में उनका कारोबार चल रहा है। आज सुबह में टीम छानबीन करने पहुंची है। इसके अलावा, शहर के कल्याणी स्थित केदारनाथ रोड व अखाराघाट रोड स्थित निजी स्कूल के गली में छापेमारी चल रही है। हालांकि, मामले में किसी ने भी फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। फिलहाल रेड जारी है। हालांकि, इस दौरान टीम को क्या हाथ लगी है। यह भी बताने से इंकार किया गया है।