कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को नन बैंकिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम प्रणव कुमार ने बैठक की। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि जो नन बैंकिंग कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही हैं, उनपर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में किसी भी तरह की वित्तीय, बैंकिंग कार्य व गतिविधि शुरू करने से पहले डीएम कार्यालय में विस्तृत सूचना देनी होगी।
डीएम ने कहा कि जिन नन बैंकिंग कंपनियों ने अबतक अपनी डिटेल उपलब्ध नहीं कराई है, उन्हें नोटिस दी जाएगी। पूछा जाएगा कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध निर्धारित राशि (100000 रुपये) पेनल्टी के रूप में वसूलने से संबंधित कार्रवाई शुरू की जाए। डीएम ने निर्देश दिया कि जो भी कंपनियां कार्य कर रही हैं, वे अपनी डिटेल, वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट, वार्षिक रिटर्न बैलेंस शीट व अन्य जानकारियां अपलोड करें। सभी बीडीओ व थानेदार को निर्देश दिया गया कि इन कंपनियों से संबंधित सूचनाओं का संकलन कर इनके कामकाज के साथ कागजात की जांच करें। यदि पाया जाता है कि नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं तो तत्काल उनपर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए।