BRABU में छात्रों ने कुलपति का फूंका पूतला, कहा- बिचौलिए के माध्यम से होता है यूनिवर्सिटी का सारा काम

मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं ने आज कुलपति का पुतला दहन किया। जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्र नेता अभिनव राज ने कहा की कुलपति दो-दो विश्विद्यालय के कठपुतली बन गए हैं। भागलपुर यूनिवर्सिटी के भी वे कुलपति के प्रभार में हैं। यहां वे अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं। जो भी काम होता है वह बिचौलिए के माध्यम से होता है। छात्रों की समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।

छात्र नेता मयंक ने कहा की पठन-पाठन का माहौल तो खत्म हो ही चुका है। अब परीक्षा परिणाम और डिग्री लेना भी कठिन हो गया। और भी बहुत सारी समस्याएं छात्रों की है। कुलपति जब से इस विश्वविद्यालय के कुलपति बने अपने कार्यकाल में सिर्फ तीन चार दिन बैठे हैं। इस तरह छात्रों की समस्या का समाधान कौन करेगा। कुलपति अपने कार्यालय में बैठकर विश्वविद्यालय के समस्याओं का निराकरण करे छात्रों से मिलने का समय सुनिश्चित करे अगर नही करते हैं तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे। आंदोलन में मुख्य रूप से दीपांकर गिरी, पुष्कर सिंह, प्रभात मिश्रा, दीपक यादव,सौरभ कुमार, प्रभात श्रीवास्तव, गुलशन कुमार, विकी , आदित्य, प्रिंस, कृष्णा, शिवम, अनिकेत एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *