मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के अलग-अलग जिलों से 13 रूटों पर अतिरिक्त 36 सरकारी बसें चलेंगी। बसों का परिचालन लोक निजी साझेदारी (पीपीपी मोड) पर किया जायेगा।
इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिवहन निगम के प्रशासन ने बसों के परिचालन के लिए वाहन स्वामी, उद्यमी, संस्थान व कंपनियों के प्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगा है।
23 अगस्त को मुख्यालय में परिवहन निगम प्रस्तावों पर मुहर लगायेगा। नई व बेहतर बसों को प्राथमिकता दी जायेगी। परिवहन निगम की ओर से प्रस्तावित 13 रूटों पर फिलहाल निजी बसें चल रही हैं। बताया गया कि इन रूटों पर सरकारी बसें चलने से यात्रियों को यात्रा पर 25 से 30 प्रतिशत कम भाड़ा चुकाना होगा। मुजफ्फरपुर से सारण के सिंगाही व सीतामढ़ी के बसबिता के अलावा पूर्णिया व बेगूसराय के लिए कुल आठ बसें चलेंगी। फिलहाल चारों रूटों पर सरकारी बसें नहीं चलने से यात्रियों को निजी बसों से यात्रा पर अधिक भाड़ा चुकाना पड़ रहा है। इस संबंध में परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि मुख्यालय की ओर से नए रूटों पर बसों के परिचालन के लिए तैयारी की जा रही है।
इन रूटों पर चलेंगी सरकारी बसें :
मुजफ्फरपुर-सिंगाही 2
मुजफ्फरपुर-बसबिता 2
मुजफ्फरपुर-पूर्णिया 2
मुजफ्फरपुर-बेगूसराय 2
बेतिया-पूर्णिया 2
रक्सौल-पूर्णिया 2
दरभंगा-भागलपुर 4
मधुबनी-भागलपुर 2
समस्तीपुर-घोड़ासहन 4
दरभंगा-समस्तीपुर 6
दरभंगा-सीतामढ़ी 4
सीतामढ़ी-दरभंगा 2
दरभंगा-किशनगंज 2