सहजानंद कॉलोनी के रिटायर्ड फौजी शंकर पाण्डेय की बेटी प्रीती कुमारी ने महिला थाने में दहेज प्रतड़ना की एफआईआर दर्ज कारायी है।
उन्होंने दहेज में स्कार्पियो व जमीन नहीं देने पर मारपीट कर ससुराल से निकाल देने का आरोप लगाया है। इसमें पति रॉबिन शिवम के अलावा ससुर, सास, ननद, ननदोई, ननद की बेटी समेत 10 लोगों को नामजद किया है।
बताया है कि बीते 27 अप्रैल को सहजानंद कॉलोनी के रॉबिन शिवम से विवाह हुआ था। शादी के दूसरे दिन से ही दहेज में स्कॉर्पियो और जमीन के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रीती ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता ने शादी के वक्त ही अपनी हैसियत के मुताबिक सारा कुछ दे दिया था, लेकिन स्कॉर्पियो और जमीन के लिए 30 जुलाई 2022 की रात करीब 2:40 बजे आरोपितों ने किरोसिन तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। पिता को सूचना दी तो मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। महिला थानेदार नीरू कुमारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।