बिहार का देवघर माने जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में सावन के इस पावन महीने में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है. आज सावन की अंतिम सोमवारी है ऐसे में भारी संख्या में कांवड़िए बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने वाले हैं.
ऐसे में पहलेजा घाट से हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर तक एक अनोखा कांवड़ पहुंचा है. देवघर मंदिर और महाकालेश्वर के रूप में दिख रहा यह 51 फीट लंबा कांवड़ है, साथ ही इसे ले जाने के लिए 251 शिवभक्त साथ चल रहे हैं.
मुजफ्फरपुर के पंकज मार्केट के ॐ पूजा परिषद खास कांवड़ को लेकर चल रहे हैं. इस कांवड़ को देवघर मंदिर के शिव पार्वती के मंदिर स्वरूप में बनाया गया है, जिसे 251 लोग बारी-बारी से उठाकर बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे रहे हैं. साथ ही इस महाकालेश्वर का स्वरूप बनाया गया है, जो कांवड़ के आगे-आगे चल रहा है.
कांवर निर्माता प्रवीण चौधरी ने बताया कि हर साल अलग-अलग रूप में स्पेशल कांवड़ लेकर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं, उनके जत्थे में 250 श्रद्धालु हैं जो इस कांवड़ यात्रा में शामिल हैं.