मुजफ्फरपुर शहर स्थित अघोरिया बाजार में एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी गयी। उसने ऑटो में रखे 11 सौ रुपये लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। घटना को अंजाम देने का आरोप दूसरे ऑटो के चालकों पर लगाते हुए उसने काजीमोहम्मदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। थानेदार दिगम्बर कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है।
पीड़ित ऑटो चालक चंदन कुमार ने बताया कि वह सादपुरा का रहने वाला है। पक्की सराय से भगवानपुर तक ऑटो चलाता है। आज अघोरिया बाजार चौक पर पैसेंजर बैठा रहा था। तभी दूसरे ऑटो के चालक जबरन उसके पैसेंजर को उतारकर अपनी ऑटो में बैठाने का प्रयास करने लगे। इसका उसने विरोध किया तो चार-पांच चालकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी और रुपए लूट लिए। आसपास के लोगों के बीचबचाव से उसकी जान बच सकी। सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।